मेरी आवाज सुनो का लक्ष्य-
प्राईमरी स्तर के शिक्षा के स्तर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा का स्तर बनाने का लक्ष्य-
प्राथमिक स्कूल स्तर के बच्चों को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान कराना, पेंटिंग इत्यादि का ज्ञान कराना, जूनियर हाई, स्कूल हाईस्कूल, इंटरमीडिएट तक के बच्चों को स्किल डेवलपमेंट, रोजगारपरक, ज्ञान परक ,सामाजिक शिक्षा देना, जिससे अगर किसी वजह से शिक्षा आगे नहीं बढ़ पाती है तो तत्काल रोजगार मिल सके और समाज के साथ सामंजस्य स्थापित कर सके।
किसानों हेतु लक्ष्य-
"मेरी आवाज सुनो" का लक्ष्य है कि प्रत्येक जनपद में प्राईमरी स्तर पर कम से कम 10 किसानों की टीम बनाई जाएगी व इनके माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा , किसानों को स्वावलंबी बनाना, वैज्ञानिकों/एक्सपर्टों/संगठनों/व्यक्तियों द्वारा रोजगार सृजन कराने पर कार्यशाला आयोजित कराना, रोजगार प्राप्ति होने तक किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करवाना ईत्यादि।
बेरोजगारों को रोजगार देना-
प्रत्येक योजना के अंतर्गत प्रत्येक राज्य में जहां योजना लागू होगी वहां के बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर रोजगार देना, रोजगार सृजन करना, अनिवार्य रोजगार लागू करना ,स्वरोजगार पर कार्यशाला आयोजित करना व ट्रेनिंग देना, विभिन्न समुदायों ,अंगों में जीवन जीने की कला विकसित करना ,संबंधों को महत्व देना सिखाना।
महिलाओं के लिए कार्य करना-
चकलाघरो से महिला मुक्ति करा रोजगार देना, रोजगार सृजन कराना, स्वरोजगार कराना ,महिलाओं के विभिन्न समस्याओं पर कार्य करना, आर्थिक उन्नति करने हेतु कार्य योजना तैयार करना। प्रत्येक जनपद स्तर पर कम से कम 10 महिलाओं की प्राईमरी टीम खड़ा करना अनिवार्य है। फिर टीम बढ़ाया जाना।
बुजुर्गों के लिए-
विभिन्न सामाजिक बुराइयों को दूर करा कर पारिवारिक संबंध पुनः स्थापित कराना, बुजुर्गों के लिए सभी प्रकार से सर्वमान्य कार्यक्रम कराना।
आरटीआई पर कार्यशाला-
देश के प्रत्येक राज्य, केंद्र शासित राज्य, जनपद स्तर ,ग्राम स्तर तक RTI को संगठित कराना और बृहद रुप से आरटीआई पर कार्य करना "मेरी आवाज सुनो" का प्रमुख कार्य में से प्रथम कार्य है।
कानूनी मदद-
"मेरी आवाज सुनो" का लक्ष्य प्रत्येक जनपद में कम से कम दो वकील , राज्य स्तर पर दो वकील राष्ट्रीय स्तर पर दो वकील रखना नितांत आवश्यक है शर्त यह है कि वह वकील सामाजिक हो जो समाज के लिए काम करने की इच्छुक हो।
जवान एवं विज्ञान के लिए-
जवानों को उत्साहित करने हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा विज्ञान की तकनीकी गांव स्तर तक पहुंचे यह लक्ष्य "मेरी आवाज सुनो" का रहेगा।
सरकार द्वारा योजनाओं को एक मूर्त रुप देना-
सरकार द्वारा गरीबों के लिए बहुत से अलग-अलग स्कीम चलाई जाती है स्कीमों को इकट्ठा करके सही तरीके से संचालित करने और कराने के लिए विभिन्न संगठनों को साथ लेकर चलना और क्रियान्वित कराना।
नोट-
वृहद रूप से "मेरी आवाज सुनो" का लक्ष्य सरकार के पास उपलब्ध है तथा मेमोरेंडम में संकलित है।